नई दिल्ली डेस्क/ हैवल्स इंडिया का एकल शुद्ध लाभ 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में 225.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इस दौरान कंपनी की कुल आय 2,560.64 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का कारोबार 1,873.44 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 94.70 करोड़ रुपये था।
हैवल्स ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि इन आंकड़ों की तुलना पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से नहीं की जा सकती क्योंकि कंपनी ने पिछले साल मई में फेडर्स लॉयड कॉर्प से एलईईएल इलेक्ट्रिकल्स ( लॉयड कंज्यूमर खंड ) तथा ट्रेडमार्क ‘ लॉयड ’ का 1,547.38 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया था।
हैवल्स ने कहा कि उसका लाइटिंग और फिक्सचर कारोबार 20 प्रतिशत बढ़कर 323 करोड़ रुपये पर पहुंच गया , जो एक साल पहले समान अवधि में 268 करोड़ रुपये रहा था।
इस दौरान कंपनी का इलेक्ट्रिकल टिकाऊ उपभोक्ता कारोबार 19 प्रतिशत बढ़कर 465 करोड़ रुपये रहा। स्विचगियर कारोबार पांच प्रतिशत बढ़कर 394 करोड़ रुपये और केबल 13 प्रतिशत बढ़कर 769 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए चार रुपये प्रति इक्विटी शेयर के लाभांश की सिफारिश की है।