पश्चिम बंगाल डेस्क/ पश्चिम बंगाल सरकार ने नारदा स्टिंग मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। इस स्टिंग के फूटेज में तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं को कथित तौर पर नोटों की गड्डियां लेते दिखाया गया था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यहां शुक्रवार को राज्य सचिवालय नबन्ना में मीडिया से कहा, “जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे दंडित किया जाएगा। मैंने मुख्य सचिव से एक जांच का आदेश देने के लिए कहा है।”
मुख्य सचिव बासुदेब बनर्जी ने कहा कि शहर के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार इस मामले की जांच करेंगे।
बताया जा रहा है कि यह पूरा स्टिंग आईफोन के द्वारा किया गया है, जिसके बाद इस वीडियो को लैपटॉप और पेन ड्राइव में डाल दिया गया है। नारदा न्यूज के सीईओ मैथ्यू सैमुअल ने आईफोन और पेन ड्राइव अदालत द्वारा नियुक्त विशेष समिति को सौंप दिया है, लेकिन उन्होंने अपना लैपटॉप वापस लेते हुए ये मांग की है कि इसकी कीमत उनके पास जमा की जाए, तभी वे लैपटॉप देंगे।