TIL Desk लखनऊ:बैंगलोर से लखनऊ आए व्यक्ति को किडनैप कर 1 करोड़ रुपए फिरौती मांगने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार | इंडिगो फ्लाइट से 22 मार्च की सुबह बंगलौर से लखनऊ पहुंचा था यात्री | यात्री का नाम मंजुनाथ है बिजनेस के सिलसिले में लखनऊ आया था | आरोपियों ने बैंगलोर से आए मंजुनाथ का अपहरण कर फिरौती की मांग की थी।
सरोजनी नगर थाना पुलिस और दक्षिणी जोन की सर्विलांस टीम ने संयुक्त अभियान में यह कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 0.32 बोर की एक पिस्तौल और चार कारतूस बरामद किए हैं। इसके अलावा एक बिना नंबर प्लेट की कार और आठ मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में कई खुलासे किया है |
अभियुक्तगण से पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा इस्ट्राग्राम पर (साई याला ट्रेडस) नामक पेज के फर्जी नाम पते से लिये गये सिम द्वारा इस पेज पर लोगों से बात करके विश्वास दिलाकर उन्हें अपने जाल में फसा लेते है फिर ऐसे व्यक्तियों को यह कहकर झांसा देते हैं कि उनके पास कई पार्टियां है जिनके पास बड़ी मात्रा में नम्बर दो का कैश हे यदि आप उस कैश को हमारे माध्यम से अपने खाते में जमा करा ले तो वह एक नम्बर का हो जायेगा तथा अपने खाते से हमारे द्वारा बताये गये खाते में ट्रांसफर कर देते है और आपको 10 प्रतिशत कमीशन मिलेगा और उस कमीशन को काटकर ही आप पैसा हमारे बताये हुए खाते में ट्रांसफर करियेगा। व्यक्ति के विश्वास में आने पर उसको फोन करके कैश देने के लिए अपने बताये हुए स्थान पर बुला लेते हैं और असलहा दिखाकर धमकाकर उनका अपहरण करके बिना नम्बर प्लेट की गाड़ी के अंदर डालकर उसके फोन नम्बर से उसके सम्बन्धी/परिवारीजन से बात कराकर धमकाकर फिरौती लेकर उस धनराशि को अपने गैंग के लोगों के खाते में ट्रांसफर करा लेते है तथा फिरौती वसूलने के बाद उसे छोड़ देते है तथा फरार हो जाते है, इनके द्वारा यह भी बताया गया कि हम लोगों के साथ इस घटना में विवेक यादव पुत्र महेश यादव नि० ग्राम समदा थाना पारा, लखनऊ भी मौजूद था जो मौके से भाग गया |
बाइट:: निपुण अग्रवाल (डीसीपी साउथ)