स्पोर्ट्स डेस्क/ दिग्गज फारवर्ड लियोनेल मेसी की तीन महीने के बैन के बाद अर्जेटीना की राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है। मेसी को ब्राजील और उरुग्वे के खिलाफ होने वाले दोस्ताना मुकाबले के लिए टीम में शामिल किया गया है।
जुलाई में कोपा अमेरिका में तीसरे स्थान के लिए हुए मैच के बाद से मेसी अर्जेटीना के लिए नहीं खेले हैं। उस मैच में 32 वर्षीय खिलाड़ी को रेड कार्ड मिला था और अर्जेटीना को चिली के खिलाफ 2-1 से हार झेलनी पड़ी थी।
ख़बरों के अनुसार, मेसी ने मैच के बाद कहा था कि कोपा अमेरिका ‘भ्रष्ट’ है जिसके कारण कोनबेमोल ने शुरुआत में उनपर 50,000 डॉलर का जुर्माना लगाया और उन्हें निलंबित कर दिया।
मेसी बैन के कारण अर्जेटीना के लिए चार मैच नहीं खेले जिसमें चिली, मेक्सिको, जर्मनी और इक्वाडोर के खिलाफ हुए मुकाबले शामिल हैं। दो बार की विश्व कप विजेता अर्जेटीना 15 नवंबर को ब्राजील और तीन दिन बाद इजरायल का सामना करेगी।