World, हिंदी न्यूज़

‘आजादी मार्च’ इस्लामाबाद पहुंचा, मौलाना ने कहा जंग करके इमरान से इस्तीफ़ा लेंगे

'आजादी मार्च' इस्लामाबाद पहुंचा, मौलाना ने कहा जंग करके इमरान से इस्तीफ़ा लेंगे

इस्लामाबाद डेस्क/ जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के नेता मौलाना फजलुर रहमान के नेतृत्व में विपक्ष का ‘आजादी मार्च’ इस्लामाबाद पहुंच गया है। विपक्ष प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार को बर्खास्त करने की मांग कर रहा है। एक एक्सक्लूजिव इंटरव्यू में रहमान ने कहा, “यह निर्णय जनता करेगी कि हमारी आगे की रणनीति क्या होनी चाहिए।”

राजधानी में जुलूस की अगुआई कर रहे रहमान ने कहा कि उनकी पार्टी द्वारा पीटीआई सरकार को दिया गया समय खत्म हो गया है। उसका कहना है कि इमरान सरकार को भ्रष्ट तरीके से सत्तारूढ़ कराया गया था। इसे जनादेश नहीं हासिल है। जबकि प्रधानमंत्री इमरान खान ने साफ कर दिया है कि उनके इस्तीफा देने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता।

उन्होंने कहा कि उनकी आजादी मार्च के बाद अगर पीटीआई सरकार ने इस्तीफा देने से इंकार कर दिया तो देश में अराजकता का माहौल पैदा हो जाएगा। उन्होंने बताया, “हमें आखिर में उनसे (सरकार) इस्तीफा लेना है। और हम इसके लिए जंग करके रहेंगे।” धरने का संकेत देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस्लामाबाद में बैठकर सरकार को दो-तीन दिन का समय देना चाहती है।

रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने गुरुवार सुबह जूलूस वालों से मुलाकात कर उन्हें संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान को यह संदेश देने के लिए सभी विपक्षी दल एक मंच पर आ गए हैं कि उनकी सरकार के गिरने का समय आ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *