नई दिल्ली डेस्क/ दिल्ली में 31 दिसंबर की रात सड़कों पर भीड़ न उमड़े इसके लिए राष्ट्रीय राजधानी में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है। नए साल का जश्न मनाने के लिए बाजार, होटल, मॉल एवं अन्य स्थानों पर जाने वाले दिल्ली वासियों को अब 11 बजे से पहले घर लौटना होगा।
दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के मुताबिक यह कार्रवाई कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए की गई है। इंग्लैंड में पाया गया कोरोना का नया रूप दिल्ली को प्रभावित न कर सके, इसके मद्देनजर भी यह नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। हालांकि इस दौरान अंतरराज्यीय आवाजाही प्रभावित नहीं होगी। दूसरे राज्यों से वाहन दिल्ली में आ जा सकेंगे।
नए साल के जश्न के मद्देनजर दिल्ली में यह नाइट कर्फ्यू 31 दिसंबर और 1 जनवरी को रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। इस निर्णय को लेकर दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने बाकायदा एक आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिया है।
दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने अपने आदेश में कहा, नए साल के जश्न को लेकर होने वाली भीड़ के कारण यह आर्डर जारी किया गया है। भीड़ बढ़ने से कोरोनावायरस संक्रमण और अधिक फैलने का खतरा है। इसके मुताबिक पब्लिक प्लेस पर 5 लोगों से ज्यादा भीड़ इकठ्ठी नहीं हो सकती। दिल्ली में किसी भी सार्वजनिक स्थान पर नए साल के जश्न की अनुमति नहीं होगी। रेस्तरां आदि ऐसे स्थान जिनके पास लाइसेंस है, वह पब्लिक प्लेस के दायरे में नही आएंगे।