State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

नर्सिंग संवर्ग की समस्याओं पर वार्ता कर ज्ञापन भी सौपा गया

नर्सिंग संवर्ग की समस्याओं पर वार्ता कर ज्ञापन भी सौपा गया

TIL Desk लखनऊ:👉दिनांक 16 मई 2024 को महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ0 बृजेश राठौर से उनके कार्यालय में मुलाकात कर नर्सिंग संवर्ग की समस्याओं पर वार्ता कर ज्ञापन भी सौपा गया, जिसमें मुख्य मुद्दा जेष्ठयता को ध्यान में न रखकर कनिष्ठ कर्मी को कई चिकित्सालय में चार्ज दिया जा रहा है जिसका विरोध किया गया एवं झलकारी बाई चिकित्सालय, लखनऊ में बताया गया कि संविदा में तैनात कर्मी को एस. एन. सी. यू का चार्ज दिया गया है, जबकि वहां पर स्थाई कर्मी तैनात है जिस पर महानिदेशक महोदय ने भी कहा यह तो गलत है इसके लिए हम जल्द से जल्द आदेश निर्गत करने की कार्यवाई करते हैं ।

इसी माह में एसीपी के लिए कमेटी गठित कर एसीपी के आदेश करते है। पदोन्नति के मामले में महानिदेशक महोदय से वार्ता हुई इस पर उन्होंने जून तक जल्द से जल्द सबकी एसीआर मंगवा कर पदोन्नति करने के बात कही गई और साथ ही सभी को जो जहाँ नियुक्त है वही पदोन्नत कर समायोजित कर दिया जाएगा, परन्तु यह भी कहा गया कि एसीआर जल्द निदेशालय स्तर पर भिजवाई जाए। सभी मांगो हेतु संयुक्त निदेशक नर्सिंग को भी बुला कर निर्देशित किए। आज की बैठक महानिदेशक महोदय के साथ सौहार्द पूर्ण वातावरण में हुई जल्द ही इसके परिणाम भी आप सभी के समक्ष होगे ऐसा हमें विश्वास है।

धन्यवाद
अशोक कुमार, महामंत्री,राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *