TIL Desk लखनऊ:लखनऊ लोकसभा सभा से प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कल देर शाम लखनऊ पश्चिमी विधानसभा के राजाजीपुरम चौराहे पर जनसभा को संबोधित किया | इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे |
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 4 चरण के चुनाव के बाद साफ हो गया है कि भाजपा तीसरी बार सत्ता में आ रही है। देश और प्रदेश में तेजी से विकास इसलिए हो पा रहा है कि आपने मजबूत सरकार चुनी है। उन्होंने लोगों से वोट की अपील की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते कहा कि पीएम मोदी ने दुनिया भर में भारत का मान बढ़ाया है। हाईवे, एक्सप्रेसवे, रेलवे, मेट्रो, एयरपोर्ट जैसे विकास के काम लगातार किए जा रहे हैं। मोदी सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से भी लोगों का जीवन बदला है। मोदी सरकार में लोगों को आयुष्मान कार्ड के साथ ही हर घर में एलपीजी के सिलेंडर , जल से नल और आवास मिले हैं। बिना किसी की जाति, मजहब, भाषा देखे बिना सबका साथ और सबका विकास के आधार पर सुविधा दी गई है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के मुख्यमंत्री निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता जेल की यात्रा से आए हैं। वो जो कुछ भी बोल रहे हैं वो जेल का साइड इफेक्ट है। जेल से आने के बाद, वह भविष्यवाणी कर रहे हैं।
बाइट- राजनाथ सिंह प्रत्याशी लखनऊ लोक सभा
बाइट- योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री यूपी