TIL Desk UP:👉यूपी की कैसरगंज सीट से टिकट कटने के बाद बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह इन दिनों अपने बेटे करण भूषण सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस बीच एक जनसभा में उन्होंने दावा कि वो ना तो अभी बूढ़े हुए हैं और ना ही रिटायर हुए हैं. उन्होंने कहा कि अब में ‘छुट्टा सांड’ हो गया हूं और अब किसी से भी भिड़ सकता हूं, कोई हमारा क्या कर लेगा.
ना बूढ़ा हुआ हूं, ना रिटायर हुआ हूं, अब मैं ‘छुट्टा सांड’ हो गया हूं : बृजभूषण शरण सिंह
