TIL Desk लखनऊ:राजधानी के हजरतगंज चौराही के पास दोपहर में हड़कंप मच गया। यहाँ मेट्रो लाइन के पास लगी एक होर्डिंग पर एक युवक चढ़ गया। ये देखकर मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे उतरने को कहा तो उसने अनसुना कर दिया। वहां मौजूद पुलिसकर्मी युवक को उतारने का प्रयास कर रहे हैं।
हजरतगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेट्रो के पास लगी होर्डिंग पर ऊपर एक युवक चढ़ा
![हजरतगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेट्रो के पास लगी होर्डिंग पर ऊपर एक युवक चढ़ा](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/06/Young-Man-Climbed-on-Hoarding-Viral-Video_tvindialive.in_.jpg)