चंडीगढ़ डेस्क/ आम आदमी पार्टी जहां पहले से ही आपसी गुटबाजी से जूझ रही है, वहीं उसे एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे हैं | अब पार्टी के पूर्व पंजाब संयोजक गुरप्रीत सिंह घुग्गी ने पार्टी से नाता तोड़ लिया है |
घुग्गी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैंने बुरे वक्त में पार्टी का साथ दिया है | मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है कि मुझे संयोजक पद से हटाया गया | मैं किसी व्यक्ति विशेष का विरोध नहीं करता | इसके अलावा घुग्गी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. | उन्होंने कहा कि केजरीवाल पंजाब चुनावों के बाद पंजाब क्यों नहीं आए |
माना जा रहा है कि घुग्गी आप नेता भगवंत मान को पंजाब आप का संयोजक बनाए जाने से नाराज थे और इसी के चलते उन्होंने पार्टी छोड़ी है | घुग्गी ने कहा कि केजरीवाल ने भगवंत मान को ये पद देने से पहले शराब छोड़ने की शर्त रखी थी | केजरीवाल ने मान से कहा था कि अगर वो शराब नहीं छोड़ते हैं तो उनसे पद वापस ले लिया जाएगा |