लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विवादित बयान दिया है। अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दक्षिण भारत समेत हर जगह से देश के लिए जवान शहीद हुए हैं लेकिन गुजरात से एक भी जवान शहीद नहीं हुआ है। उन्होंने पत्रकारों से सवाल किया कि अगर गुजरात का कोई भी शहीद हुआ है तो बताओ।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा | हाल ही में पाकिस्तान ने दो जवानों की हत्या कर दी थी. आज भी जम्मू-कश्मीर में एक सेना अधिकारी का अपहरण कर हत्या कर दी गई | जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने सेना के एक लेफ्टिनेंट का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी है |
घटना मंगलवार रात को कश्मीर के कुलगाम में हुई. उमर फैयाज का शव शोपियां में मिला. जम्मू के अखनूर में राजपुताना राइफल्स में तैनात फैयाज दिसंबर 2016 में ही सेना भर्ती हुआ था | सेना से मिली जानकारी के मुताबिक- 22 साल का फयाज छुट्टी में अपने घर आया था और शादी में शामिल होने के लिए कुलगाम गया हुआ था |
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अखिलेश ने आरोप लगाया कि बीजेपी सिर्फ शहीद, देशभक्ति और वन्दे मातरम के मुद्दे पर राजनीति कर रही है। सैनिकों के सिर काटे जा रहे हैं और सरकार क्या कर रही है। हालांकि उन्होंने यह बयान किस संदर्भ में दिया ये तो साफ नहीं है, लेकिन उनके इस बयान को लेकर आपत्ति जताई जा रही है।