TIL Desk Entertainment/ आमिर खान की बेटी ईरा खान ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग कोर्ट मैरिज की है. इस कपल की रजिस्टर्ड मैरिज काफी सुर्खियों में है. अब ये कपल ग्रैंड वेडिंग की तैयारी कर रहा है. रजिस्टर्ड मैरिज के बाद अब ईरा और नुपुर शिखरे 8-10 जनवरी तक उदयपुर में रीति रिवाजों के साथ ग्रैंड वेडिंग करेंगे. इस ग्रैंड वेडिंग से पहले, आमिर अपने परिवार के साथ अरेंजमेंट्स का मुआयना करने के लिए उदयपुर पहुंच रहे हैं.
कोर्ट मैरिज के बाद अब आमिर खान की बेटी ईरा और नूपुर की उदयपुर में होगी ग्रैंड वेडिंग
![कोर्ट मैरिज के बाद अब आमिर खान की बेटी ईरा और नूपुर की उदयपुर में होगी ग्रैंड वेडिंग](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/01/Ira-Khan-Nupur-Shikhare-Wedding_tvindialive.in_.jpg)