TIL Desk/World/Dhaka/ बांग्लादेश की राजधानी ढाका के गोपीबाग इलाके में सात जनवरी को होने वाले आम चुनाव से पहले आगजनी के एक कथित मामले में एक ट्रेन में आग लगने से कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई |
आग पर काबू पाने के लिए दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची थी. पैसेंजर ट्रेन बेनापोल एक्सप्रेस के चार डिब्बे आग की चपेट में आ गए. आग उस समय लगी जब ट्रेन स्थानीय समयानुसार रात नौ बजे ढाका रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ रही थी |
आरोप है कि यह हमला लोगों को डराने और संसदीय चुनावों में मतदान करने से रोकने के मकसद से किया गया था. गौरतलब है कि विपक्षी पार्टियों ने चुनाव को लेकर बहिष्कार कर दिया था.