लखनऊ डेस्क/ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के काफिले के द्वारा टोल टैक्स नहीं दिए जाने के मामले में खुद अखिलेश ने गुरुवार को गलती स्वीकार की । उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को 200 की बजाए 1000 गाड़ियों का भुगतान कर देंगे ।
9 अगस्त को क्रांति दिवस पर देश बचाओ देश बनाओ अभियान के आगाज के लिए अखिलेश यादव सड़क मार्ग से फैजाबाद जा रहे थे. इस दौरान उनका काफिला बिना टोल टैक्स दिए अहमदपुर टोल प्लाजा से निकला । इस दौरान काफिले में करीब 200 वाहन शामिल थे जिसमें लगभग 17 हजार के राजस्व का नुकसान हो सकता है।
टोल मामले पर गलती स्वीकारने के अलावा समाजवादी पार्टी के मुख्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस में गुरुवार को अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तमाम आरोप मढ़े. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार गम्भीर घटनाएं बढ़ रही हैं। भाजपा कह रही थी थाने सपाई चला रहे हैं, अब कौन चला रहा? प्रदेश में फर्जी तरीके पुलिस परेशान कर रही है । उन्होंने कहा कि हमसे ज्यादा भर्तियां करते, हमसे ज्यादा विकास करते ।