Poll 2017, State, Uttar Pradesh, Uttar Pradesh Poll, हिंदी न्यूज़

11 मार्च को ख़त्म हो जाएँगी उ०प्र० की सारी परेशानियां : शाह

11 मार्च को ख़त्म हो जाएँगी उ०प्र० की सारी परेशानियां : शाह

उत्तर प्रदेश डेस्क/ जनसभा को संबोध‍ित करते हुए अम‍ित शाह ने कहा क‍ि 11 तारीख को एक बजे अख‍िलेश सरकार समाप्त हो जाएगी। गायत्री प्रसाद प्रजापत‍ि पर पुल‍िस रेप का केस दर्ज नहीं कर रही थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज हुई। गायत्री 6 द‍िन तक प्रचार करते रहे, लेक‍िन क‍िसी ने नहीं पकड़ा। सपा और बसपा एक तरफ कुआं और दूसरी तरफ खाई है।

अम‍ित शाह ने कहा, चोरी, डकैती और लूट के मामले में यूपी नंबर वन बन गया है।सपा-कांग्रेस और बसपा से जनता परेशान है। सीएम बताएं क‍ि यूपी में अबतक अच्छे दिन क्यों नहीं आए? यूपी में दो-त‍िहाई बहुमत से बीजेपी की सरकार बनेगी। 11 तारीख को एक बजे अख‍िलेश सरकार समाप्त हो जाएगी। बीजेपी की सरकार बनते ही क‍िसानों ने जो कर्ज ल‍िया है, एक पैसे भी ब्याज नहीं ल‍िया जाएगा। हम यूपी में घी और दूध की नद‍ियां बहाना चाहते हैं, बैल, गाय और की खून की नद‍ियां नहीं।

यूपी में सरकार आते ही सारे कत्लखाने बंद कर द‍िए जाएंगे। यहां 80 इंजीन‍ियर‍िंग, 25 मेड‍िकल कॉलजे और 40 दुध की डेयर‍ियां खुलेंगी। सपा सरकार धर्म और जात‍ि पूछकर लैंपटॉप देते हैं, लेक‍िन बीजेपी धर्म और जात‍ि को बांटने वाला काम समाप्त कर देगी। वर्ग तीन और चार के बीच इटरव्यू समाप्त कर दी जाएगी, ताक‍ि भ्रष्टाचार की कोई जगह ही न रहे। पूरे यूपी में सपा के गुंडों ने मथुरा की तरह जमीनें कब्जायी है। हम भूमाफ‍ियों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम करेंगे। बीजेपी में कोई गुडों की जगह नहीं है, जबक‍ि सपा-बसपा में गुंडों की फौज है।

मोदी ने ढाई साल में बहुत सारी योेजनाएं यूपी में भेजी, लेक‍िन यूपी सरकार कुछ नहीं क‍िया। यूपी में न तो माताओं-बहनों की सुरक्षा रह गई है और नहीं गन्ना क‍िसानों का समय पर भुगतान होता है। क्या इसी को व‍िकास कहते हैं। अख‍िलेश जी इसी को काम कहते हैं, बल्क‍ि ये काम नहीं कारनामा बोलता है। मोदी ने देश का नाम व‍िश्व में ऊंचा क‍िया है। हर साल यूपी को एक लाख करोड़ रुपए केंद्र ने द‍िए, लेक‍िन कोई व‍िकास नहीं हुआ। कहां गए ये पैसे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *