वाराणसी डेस्क/ यूपी चुनाव के अंतिम चरण में पूर्वांचल को फतह करने के लिए वाराणसी में डेरा डाले पीएम नरेंद्र मोदी ने भगवान श्रीकृष्ण के वंशजों के आश्रम कहे जाने वाले गढ़वाघाट में मत्था टेका। एसपी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के प्रिय आध्यात्मिक स्थल में शुमार इस आश्रम में संतों के साथ समागम करने के साथ वह सदगुरु शरणानंद जी महाराज से देश-दुनिया के हालात के साथ भगवान श्रीकृष्ण के उपदेशों को जन-जन तक ले जाने की चर्चा भी की।
माना जा रहा है कि पूर्वांचल के यदुवंशियों में गहरी पैठ रखने वाले आश्रम की यात्रा कर पीएम एक तीर से दो निशाना साधने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले मोदी ने गढ़वा आश्रम पहुंचकर गायों को चारा खिलाकर गौ सेवा की।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है | खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिनों से वाराणसी में हैं| वाराणसी के रोहनिया से पीएम मोदी रैली को संबोधित कर रहे हैं| सोमवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी बीजेपी के प्रचार के लिए जनता के बीच पहुंचे| इस कड़ी में प्रधानमंत्री यादवों के मठ कहे जाने वाले गढ़वाघाट आश्रम गए, जहां उन्होंने गायों को चारा खिलाया|
इस दौरान पीएम का रुद्राक्ष की माला से स्वागत किया गया| इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी दिवंगत पीएम लाल बहादुर शास्त्री के घऱ पहुंचे, जहां उन्होंने उनके परिवार के साथ वक्त बिताया| सियासी लिहाज से यूपी का यह चरण बेहद अहम है| पीएम की संसदीय सीट वाराणसी सहित सात जिलों की 40 विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा |