मथुरा डेस्क/ उत्तर प्रदेश में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज मथुरा में जनसभा को संबोधित किया। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह चुनाव प्रदेश का भाग्य बदलने वाला चुनाव है, इसलिए भारी संख्या में लोग मतदान के लिए आगे आएं और विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी को वोट करें। अमित शाह ने कहा कि विकास के राह में अब भी यूपी काफी पीछे नजर आ रहा है जिसके लिए इस बार भाजपा को वोट करना है।
संबोधन की मुख्य बातें-
* जो सरकार यूपी में हत्याएं और बलात्कार नहीं रोक सकती उसको शासन में रहने का कोई अधिकार नहीं है |
* प्रदेश में राज कानून का होना चाहिए किसी जाति या धर्म का नहीं |
* एक से उसकी मां परेशान, दूसरे से उनके पिता, ऐसे लोग यूपी का क्या भला करेंगे |
* जो सरकार यूपी में हत्याएं और बलात्कार नहीं रोक सकती उसको शासन में रहने का कोई अधिकार नहीं है |
* अगर यूपी में बीजेपी की सरकार बनती है तो वर्ग 3 और 4 से इंटरव्यू को समाप्त कर मेरिट के आधार पर नौकरियां दी जाएगी |
* यहां विकास और परिवर्तन लाने का चुनाव है |
* मथुरा रैली में बोले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, यह यूपी का भाग्य बदलने का चुनाव है |