TIL Desk/ Lucknow– विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 के तृतीय चरण में आज नामांकन वापसी के पश्चात कुल 826 प्रत्याशी मैदान में रह किये हैं। सबसे अधिक 21 प्रत्याशी इटावा में तथा सबसे कम 03 प्रत्याशी हैदरगढ़ में हैं ।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी0 वेंकटेश ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज नामांकन वापसी के अंतिम दिन कुल 43 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस लिए। उन्होंने बताया कि कुल 1099 प्रत्याशियों में से अब केवल 826 उम्मीदवार अंतिम रूप से शेष रह गए हैं। उन्होंने बताया कि फर्रूखाबाद तथा भोजपुर में 20-20, लखनऊ पश्चिम तथा लखनऊ मध्य में 17-17 प्रत्याशी मैदान में रह किये हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चतुर्थ चरण में अब तक कुल 228 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए हैं, जिसमें आज 129 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए। उन्होंने बताया कि पॉचवें चरण में नामांकन के दूसरे दिन 24 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किये । अब तक कुल 28 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं ।
Like us: www.facebook.com/tillucknowexpress
(Log on: www.tvindialive.in | tvindialive.com | tvindialive.org)