State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

37 अरब के सोशल स्कैम की जांच शुरू

37 अरब के सोशल सोशल स्कैम की जांच शुरू

नोएडा डेस्क/ मल्टीलेवल मार्केटिंग से किए गए 37 अरब 26 करोड़ के सोशल ट्रेड स्कैम की मल्टी एजेंसी जांच शुरू हो गई है। जांच की मुश्किलों को देखते हुए डीजीपी जावीद अहमद ने गुरुवार रात इस संबंध में आदेश जारी किए। इस घोटाले में एसटीएफ ने गुरुवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। एसटीएफ के मुताबिक, सोशल साइट्स पर लाइक करने के बदले पैसे देने का झांसा देकर कंपनी ने यह फर्जीवाड़ा किया था।

एसएसपी एसटीएफ अमित पाठक ने बताया कि एसआईटी को एसटीएफ जांच में सहयोग करेगी। जांच के लिए फॉरेंसिंक साइंस लैब की टीम को भी अटैच किया जा रहा है। फिलहाल एसटीएफ की टीम ने कंपनी के सेक्टर-63 एफ-472 स्थित ऑफिस को जांच के लिए सील कर दिया है। शुक्रवार को मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स की सीरियस फ्रॉड इनवेस्टिगेशन टीम (एसएफआईटी) और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने कंपनी दफ्तर में जांच-पड़ताल की। वहीं, सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने भी एसटीएफ ऑफिस पहुंचकर जांच से जुड़े तथ्यों को खंगाला। नोएडा में कैंप कर रहे एसएसपी एसटीएफ अमित पाठक ने बताया कि पीड़ित शिकायत करने के लिए संबंधित दस्तावेजों के साथ reportfraud@upstf.com पर ईमेल कर सकते हैं।

एबलेज इंफो सल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के 27 साल के डायरेक्टर अनुभव मित्तल की गिरफ्तारी के बाद भी कंपनी की तरफ से शुक्रवार को भी मेंबर्स को लाइक्स के लिए क्लिक मिले। एसटीएफ अधिकारियों के अनुसार जांच अभी चल रही है, जिसकी वजह से ऐसा हुआ। कंपनी की सोशल मीडिया टीम जानबूझकर भ्रामक मेसेज सर्कुलेट कर रही है, जिससे कंपनी के मेंबर धोखे में रहें। गुरुवार को गिरफ्तारी के बाद ऐसे मेसेज सर्कुलेट किए गए कि अभिनव छूट गए हैं। वहीं शुक्रवार को मेसेज सर्कुलेट किए गए कि अभिनव के खिलाफ सूरजपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई शिकायत वापस ले ली गई है। एसटीएफ अधिकारियों के अनुसार फर्जीवाड़े में ज्यादा एफआईआर दर्ज होने से रोकने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *