हिंदी न्यूज़

गुजरात के नए मुख्यमंत्री चुनने की कवायद शुरू

अहमदाबाद डेस्क/ आनंदी बेन पटेल के इस्तीफे के बाद गुजरात के नए मुख्यमंत्री चुनने की कवायद शुरू हो गई है। इस बात की संभावना है कि नए मुख्‍यमंत्री के नाम पर गुरुवार को फैसला हो सकता है। जानकारी के अनुसार, बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह गुरुवार को गुजरात पहुंच चुके हैं, जहां वह पार्टी नेताओं के साथ विचार-विमर्श करेंगे और विधायक दल की बैठक का आयोजन करेंगे। नए नेता के चुनाव के लिए विधायक दल की बैठक गुरुवार या शुक्रवार को हो सकती है।

गौर हो कि भाजपा संसदीय बोर्ड ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल का उत्तराधिकारी चुनने के लिए अधिकृत किया है। बोर्ड ने आनंदीबेन का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को अपना इस्तीफा राज्यपाल ओपी कोहली को सौंप दिया। भाजपा संसदीय दल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को उनका उत्तराधिकारी चुनने के लिए अधिकृत कर दिया जिसके बाद आनंदीबेन ने इस्तीफा सौंपा।

राज्य भाजपा के अध्यक्ष विजय रूपानी ने कहा कि आनंदीबेन का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद शाह को उनका उत्तराधिकारी चुनने के लिए अधिकृत किया गया है। शाह ने संसदीय दल की बैठक की अध्यक्षता की और इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी हिस्सा लिया। बोर्ड ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और भाजपा महासचिव सरोज पांडेय को नये नेता का चुनाव करने के लिए विधायकों से विचार विमर्श करने की खातिर केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

आनंदीबेन के पद छोड़ने को लेकर पहले ही कयास लगाए जा रहे थे लेकिन गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री ने सोमवार को पद छोड़ने की पेशकश की थी क्योंकि वह जल्द ही 75 वर्ष की होने जा रही हैं। बहरहाल उनके उत्तराधिकारी को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज है। भाजपा नेताओं के मुताबिक आंनदीबेन के उत्तराधिकारी पर निर्णय जल्‍द किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *