इंदौर डेस्क/ यूपी में तवज्जो नहीं मिलने से बीजेपी सांसद वरुण गांधी खासे नाराज दिखाई दे रहे हैं और उनकी यह भड़ास इंदौर में जाकर निकली है| यहां एक कार्यक्रम में वरुण ने सिस्टम पर जमकर हमला बोला. वरुण ने सिस्टम पर अल्पसंख्यकों के विकास में फेल होने का आरोप भी लगाया. वरुण गांधी ने इस कार्यक्रम में रोहित वेमुला के सुसाइड का मुद्दा भी उठाया| उन्होंने कहा कि रोहित वेमुला का सुसाइड नोट पढ़कर उन्हें रोना आ गया| उन्होंने कहाकि देश में आर्थिक असमानता और कर्ज वसूली में भेदभाव को लेकर कहा, ‘देश के ज्यादातर किसान चंद हजार रुपये का कर्ज न चुका पाने के चलते जान दे देते हैं लेकिन विजय माल्या पर सैंकड़ों करोड़ रुपये का कर्ज बकाया होने के बावजूद वह एक नोटिस मिलने पर देश छोड़ कर भाग गया।
वरुण गाँधी ने अपनी ही सरकार को घेरते हुए कहा की पिछले साल जनवरी में हैदराबाद विश्वविद्यालय के स्कॉलर रोहित वेमुला के सुसाइड नोट को पढ़कर रोना आ गया था। वरुण ने कहा कि हैदराबाद के दलित पीएचडी स्कॉलर रोहित वेमुला ने पिछले साल आत्महत्या कर ली थी। जब उन्होंने उसका पत्र पढ़ा तो उन्हें रोना आ गया।
रोहित ने लिखा था कि वह इसलिए आत्महत्या करने जा रहा है क्योंकि इस रूप में जन्म लेकर उसने पाप किया है। वरुण ने कहा कि रोहित के इस लाइन ने उनको गहरी चोट पहुंचाई थी।