Poll 2017, State, Uttar Pradesh, Uttar Pradesh Poll, हिंदी न्यूज़

अपमान हुआ तो नयी पार्टी, सम्मान हुआ तो सपा के साथ

अपमान हुआ तो नयी पार्टी, सम्मान हुआ तो सपा के साथ

लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश में चुनावी घमासान मचा हुआ है| इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के कुनबे में भी कलह जारी है| चुनावी रैलियों से लेकर निजी बयानों तक के बीच घर का झगड़ा सामने आ रहा है| विरोधियों पर हमले के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के धड़े आपस में भी बयानबाजी कर रहे हैं| कलह को लेकर ताजा बयान शिवपाल सिंह यादव का आया है|

समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने परिवार में झगड़े पर बड़ा बयान दिया है| शिवपाल ने कहा है कि अगर उनके साथ अच्छा व्यवहार होगा और अपमान नहीं होगा तो वो साथ ही रहेंगे| उन्होंने कहा कि परिवार का विवाद सुलझाने की जिम्मेदारी नेता जी और मुख्यमंत्री की है|

आपको बता दें कि शिवपाल यादव ने यूपी चुनाव के नतीजे आने के बाद नई पार्टी बनाने की बात कही थी| चुनाव के तीन चरण समाप्त होने के बाद बाकी बचे अन्य चरणों को लेकर शिवपाल सिंह ने कहा कि वे लखनऊ जाकर आगे कि “रणनीति” बनायेंगे कि अब क्या करना है और कैसे भारतीय जनता पार्टी को हराना है| वहीं जसवंतनगर में हुए पुलिस के लाठी चार्ज को लेकर शिवपाल ने कहा कि जो कुछ हुआ है वह सब शराब माफिया और पार्टी के भीतर घातियों के इशारे पर हुआ है| जांच के बाद सब सामने आ जायेगा| साथ ही यह भी सामने आ गया है कि शिवपाल यादव कांग्रेस के लिए प्रचार नहीं करेंगे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *