Uttar Pradesh, Uttar Pradesh Poll, हिंदी न्यूज़

राजनीति और परिवारवाद… युवा चेहरे शामिल

TIL Desk/ #upnewsmail– यूपी विधान सुबह चुनाव का चौथा चरण अपने चरम पर है लेकिन इस चौथे चरण की खास बात यहभी है कि इस में बाहुबली व परिवारवाद की छाप साफ तौर से देखी जा सकती है जहाँ | इस बार प्रदेश के अन्य नेताओं की तरह रायबरेली, इलाहाबाद क्षेत्र के दबंग और कद्दावर नेताओं ने अपने बेटा-बेटियो को विधायक बनवाने का सपना लेकर चुनाव मैदान में डट गए है |

रायबरेली के बाहुबली नेता अखिलेश सिंह भी है जिनकी पुत्री अदिति सिंह कांग्रेस पार्टी के चुनाव निशान पर विधायकी का टिकटहासिल क्या है | दूसरी तरफ अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए स्वामी प्रसाद मौर्या के बेटे उत्कर्ष मौर्या ऊँचाहार सीट से भाजपा से अपनी किस्मत अजमा रहे है | सपा के वरिष्ठ नेता और मुलायम सिंह के साथी रेवती रमन सिंह ने अखिलेश का दामन थाम बेटे उज्जवल रमन सिंह को सपा की साईकल पर बिठाकर चुनाव मैदान में उतार दिया है |

चौथे चरण के चुनाव में भी परिवारवाद पूरी तरह से छाया हुए है इससे इंकार किया नहीं जा सकता | क्योकि अमेठी घराने से संजय सिंग की दोनों पत्नियों ने अलग अलग पार्टी से परचा भरा और सीट जितने के लिए परिवार के नाम का सहारा लिया है | बसपा के नसीमुदीन के भाई और बेटा भी मैदान में है साथ ही सपा के आज़म खान के बेटे ने भी अपना परचा दाखिल किया है और जीत की उम्मीद लगाये है | लेकिन परिवारवाद को बढ़ावा देने के लिए जनता भी जिम्मेदार है क्योकि सुरक्षित सीट समझ कर परिवार के लोगों को टिकट देने वाली पारी के वाले प्रत्याशी को जितने वाली जनता ही होती है |

उत्तर प्रदेश के साथ-साथ #बिहार के #लालूप्रसाद यादव भी परिवारवाद की राजनीति का उत्कृष्ट उदाहरण पेश करते है |

राजनीति और परिवारवाद…
——————————
Like us: www.facebook.com/tillucknowexpress
(Log on: www.tvindialive.in | tvindialive.com | tvindialive.org)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *