Poll 2017, State, Uttar Pradesh, Uttar Pradesh Poll, हिंदी न्यूज़

‘कसाब’ ‘क’-कांग्रेस, ‘स’-सपा, ‘ब’-बसपा ने यूपी को बर्बाद किया

'कसाब' 'क'-कांग्रेस, 'स'-सपा, 'ब'-बसपा ने यूपी को बर्बाद किया

सुल्तानपुर डेस्क/ यूपी की चुनावी जंग में कब्रिस्तान, श्मशान, रमजान, होली, दिवाली और गधे के बाद अब कसाब की एंट्री हो गई है. बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने चुनावी लड़ाई में नया रंग भरते हुए कहा कि ‘कसाब’ ने यूपी का बंटाधार कर रखा है | आपके जेहन में सवाल उठ रहे होंगे कि साल 2008 के मंबई हमलों के गुनाहगार कसाब को तो 21 नवंबर 2012 को फांसी दे दी गई, आखिर ये नया कसाब कौन है तो अमित शाह ने खुद ही इस कसाब के बारे में बता दिया है | अमित शाह ने सुल्तानपुर की रैली में जमा भारी भीड़ से पूछा, बताउं ये कसाब कौन है? उनके इस सवाल पर जनता ने पूरे जोश के साथ हां में जवाब दिया |

उसके बाद अमित शाह ने कसाब का परिचय देते हुए कहा कि ये कसाब कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी है यानि ‘क’ मतलब कांग्रेस, ‘स’ मतलब सपा और ‘ब’ मतलब बसपा | इसके साथ ही अमित शाह ने अखिलेश के ‘काम बोलता है’ कि नारे पर भी तीखा हमला किया| अमित शाह ने कहा, “अखिलेश ने काम किया है| उन्होंने हत्या के मामले में यूपी को नंबर वन बना दिया| बलात्कार के मामले में नंबर वन बना दिया है|”

2014 के लोकसभा चुनाव में शहज़ादे शब्द का खूब इस्तेमाल हुआ था, अब यूपी चुनाव में भी ये शब्द लौटकर आ गया है| अमित शाह ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव के गठबंधन पर तीखा हमला करते हुए कहा, “शहज़ादे रोज़ नए कपडे पहनकर आ जाते हैं| एक से उसकी मां परेशान है तो दूसरे से उसके पिता| इन दोनों से यूपी परेशान है|” बीजेपी की जीत और अच्छे दिन आएंगे का भरोसा दिलाते हुए पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि “11 मार्च को यूपी के अच्छे दिन आएंगे | उस दिन दोपहर 1 बजे अखिलेश सरकार समाप्त हो जायेगी. बीजेपी की सरकार बन जायेगी| तब अच्छे दिन आएंगे|”

आपको बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने फतेहपुर की रैली में अखिलेश सरकार पर धार्मिक आधार पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कब्रिस्तान, श्मशान, रमजान, होली और दिवाली जिक्र किया था, जिसके जवाब में अखिलेश ने गुजरात के गधों का प्रसंग जोड़ दिया था| याद रहे कि यूपी में तीन चरण के मतदान पूरे हो गए हैं और कल चौथे चरण के लिए पोलिंग होनी है| 8 मार्च को आखिरी चरण की पोलिंग है और नतीजे 11 मार्च को आएंगे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *