नई दिल्ली डेस्क/ दिल्ली में सात पर काबिज़ आम आदमी पार्टी के बड़े नेता आशीष खेतान पर पंजाब के मोहाली में धार्मिक भावनाओं को भड़काने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। युवक अकाली दल ने आशीष खेतान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
बता दें की आशीष खेतान ने आप के घोषणापत्र की तुलना गुरु ग्रंथ साहिब से की थी। आशीष खेतान ने कहा था, ‘आम आदमी पार्टी के लिए ये घोषणापत्र बाइबिल भी है, गीता भी है और गुरुग्रंथ साहिब भी।’ वहीं पार्टी ने इसे लेकर माफी मांगी है। पंजाब में आप नेता गुरप्रीत गुग्गी ने कहा कि ये भूल का मामला है और हम इसके लिए माफी मांगते हैं। ये सब अनजाने में हुआ।
आपको याद दिला दें की इससे पहले मलेरकोटला में धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर अरविन्द केजरीवाल के एक विधायक पर एफआईआर दर्ज की गई थी। विधायक ने एक शख्स को मटेरकोटला में एक धार्मिक ग्रंथ के पन्ने फाड़ने को कहा ताकि इसका चुनाव में फायदा उठाया जा सके। हालांकि पार्टी और यादव ने इसे पूरी तरह झूठा करार दिया है। पंजाब पुलिस इसकी जांच कर रही है।