लखनऊ डेस्क/ भारतीय जनता पार्टी की ओर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिन्दू परिषद नेतृत्व के दबाव में प्रतिष्ठापरक अयोध्या नगर निगम सीट पर मेयर पद के लिए ऋषिकेश उपाध्याय ‘पिन्टू’ को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पार्टी में बगावत शुरू हो गई है। बीजेपी से जुड़े हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने शिवसेना से मेयर का चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
राजू दास भी बीजेपी से अयोध्या सीट से मेयर पद के लिए टिकट के दावेदार थे। बीजेपी की ओर से बनाए गए 12 दावेदारों के पैनल में इनका भी नाम शामिल था। कई चरण में मंथन के बाद भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने इस पैनल से अंतिम रूप से दो नाम चयनित किए। इसमें ऋषिकेश उपाध्याय और चंद्र प्रकाश त्रिपाठी शामिल रहे।
अंतिम समय में संघ और विहिप नेतृत्व की ओर से अयोध्या सीट के लिए ऋषिकेश उपाध्याय को टिकट दिए जाने की अपेक्षा की गई। बीजेपी नेताओ ने बतायाकि संघ परिवार के दबाव में ऋषिकेश का नाम फाइनल कर दिया गया। इस फैसले से नाराज मेयर टिकट के दावेदार पुजारी राजू दास ने रविवार को भाजपा से त्यागपत्र दे दिया। साथ ही महाराष्ट्र में भाजपा के सहयोगी दल शिवसेना को ज्वाइन करते हुए अयोध्या से मेयर का चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी।