लखनऊ डेस्क/ यूपी एटीएस की टीम ने रविवार को ISIS के एक संदिग्ध आंतकी को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है । संदिग्ध आतंकी की नाम अबु ज़ैद है । अबु शनिवार की रात सऊदी अरब से भारत आया था । वहीं गिरफ्तारी के बाद यूपी एटीएस की टीम अबु को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गयी है । अबु ज़ैद आजमगढ़ के छाऊ गंभीरपुर इलाके का रहने वाला है ।
आंतकी अबू जाहिद बिजनौर व पश्चिमी यूपी से पकड़े गए संदिग्ध आंतकियों के सीधे संपर्क में था । वहीं संदिग्ध आतंकी अबु आंतक फैलाने के लिए युवाओं को फंडिंग करता था । फिलहाल इस मामले में यूपी एटीएस के अधिकारियों ने कुछ भी खुलासा नहीं किया है ।
यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने बताया कि संदिग्ध आंतकी अबु ज़ैद एक एप के ज़रिए बातचीत करता था और आतंकी घटना की तैयारी में था. जो सऊदी अरब में रहकर भारत में सदस्यों को प्रेरित करने और राह दिखाने का काम कर रहा था । गिरफ्तार संदिग्ध आंतकी के मोबाइल से इसके पुख्ता प्रमाण भी मिले थे । इसलिए अबु ज़ैद के लिए लुक आउट नोटिस जारी किया गया था ।