लखनऊ डेस्क/ लखनऊ में विश्व हिन्दू परिषद के गौरक्षा अधिवेशन में मुख्यमंत्री सीएम योगी ने माधव सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि यूपी से गौ मांस निर्यात होता है, ये झूठ है । यूपी से एक तिनका भी गौ मांस का निर्यात नहीं होता है । योगी ने कहा कि मांस का निर्यात तो दूर जो गौ से क्रूरता करेगा, वह जेल में होगा ।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि लोग गाय का दूध पीकर सड़कों पर छोड़ देते हैं । गाय सड़कों पर पॉलीथीन और कचरा खाती है । पहले गौ माता हमारी समस्या को हरती थी । आज हम ही गौ माता को समस्या मानने लगे हैं । मुख्यमंत्री कहा कि गौ-संरक्षण और गौ-संवर्धन दोनों का काम हमें करना है । गौ नस्ल सुधार पर हमें शोध करना चाहिए था । भारतीय गौ की नस्ल धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रही है| गौचर भूमि पर अनेक प्रकार से कब्जे हैं, उन्हे हटाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गाय को घर में बांधेंगे तो हमें और भी लाभ मिलेंगे. गाय माता दूध दे या न दे, पर गोबर और गौ-मूत्र तो देती है । हर चीज को हम सरकार के भरोसे छोड़ देते हैं । उन्होंने कहा कि भारत की आबादी 125 करोड़ है, वहीं गौ माता सिर्फ 3 से 4 करोड़ हैं । हम सभी संकल्प ले तो 30 से 40 करोड़ गौ का संवर्धन हो सकता है । उन्होंने कहा कि सरकार को सिर्फ 7 माह हुए हैं, हमने बूचड़खानों को प्रतिबंधित किया । सीएम ने कहा कि सरकारी भूमि से सभी तरह के कब्जे हटाए जाएंगे । गौचर भूमि को संवर्धित और संरक्षित करेंगे. 22 से 23 इकाईयों में हम गौशाला खोलने जा रहे हैं ।