लखनऊ डेस्क/ किसी सीट पर मां की जगह बेटे को मिला तो किसी पर पति की जगह पत्नी को टिकट। किसी सीट पर अब मौजूदा पार्षद की पत्नी चुनाव में ताल ठोंकेगी तो किसी पर निवर्तमान पार्षद को फिर से टिकट मिला है। कुछ निवर्तमान पार्षदों को छठीं बार पार्टी ने टिकट दिया है। जबकि कुछ का पहली बार में ही टिकट काट दिया गया है।
कमल का फूल खिलाने की जिम्मेदारी बुक्कल नवाब के बेटे पर होगी कभी साईकिल की सवारी करने वाले बुक्कल नवाब अब अपने बेटे से से बीजेपी का कमल खिलाने के लिए मैदान में उतार दिया है इस बार भाजपा ने चार मुस्लिम को भी टिकट दिया है जबकि यूपी विधान सभा में एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया था ।
भाजपा से टिकट पाने वालो में मल्लाही टोला वार्ड से पूर्व पार्षद कब्बन नवाब की जगह उनकी पत्नी नाजुक जहां को टिकट मिला है। इसी तरह पूर्व एमएलसी बुक्कल नवाब के बेटे फैसल नवाब को भी बीजेपी ने टिकट दिया है। फैसल पिछला चुनाव सपा से लड़े थे। मशकगंज वार्ड से पार्टी ने रिजवाना तो मौलाना कल्बे आविद से जावेद अब्बास को टिकट मिला है।