लखनऊ डेस्क/ समाजवादी पार्टी नेता आजम खान ने गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य स्वामी अधोक्षानंद महाराज द्वारा दी गयी गायों को लौटा दिया है। उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार में मंत्री रहे आज़म ने स्वामी अधोक्षानंद को एक पत्र लिखकर कहा कि कोई भी गौरक्षक मुझे और मुस्लिमों को बदनाम करने के लिए इस सुंदर जीव को नुकसान पहुंचा सकता है या फिर उसकी हत्या कर सकता है।” इसलिए ये गायें आपको लौटा रहा हूँ
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ सरकार पर टिप्पणी करते हुए खान ने कहा आम आदमी को बेवजह परेशान किया जा रहा है, यहां तक कि मारा जा रहा है।” सपा नेता ने शंकराचार्य को आश्वासन दिया कि उन्होंने गायों की “सर्वोत्तम देखभाल” की है और उनकी “सुरक्षा” को देखते हुए उन्हें वापस कर रहे हैं।
आज़म ने अपनी डेयरी के लिए इन गायों की इच्छा जतायी थी। तब हिंदू संत स्वामी अधोक्षानंद ने आजम खान को अक्टूबर 2015 में काली गायें उपहार में दी थीं। खान ने गायों को लौटाते समय कहा कि देश में मुसलमानों के खिलाफ एक कुत्सित प्रचार अभियान चलाया जा रहा है और उनकी हालत गुलामों से भी खराब है। आजम खान ने प्रदेश की योगी आदित्य नाथ की सरकार पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया। खान ने पत्रकारों को बताया कि गायें सुरक्षित शंकराचार्य के मठ में पहुंच चुकी हैं।