State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

जल्द ही लखनऊ की सड़कों पर शुरू होगी ‘बैक्सी’ सेवा

जल्द ही लखनऊ की सड़कों पर शुरू होगी 'बैक्सी' सेवा

लखनऊ डेस्क/ लखनऊ की सड़कों पर बाइक टैक्सी यानी ‘बैक्सी’ चलाने जाने का प्रस्ताव 23 दिसंबर को होने वाली स्मार्ट सिटी की बोर्ड मीटिंग में रखा जाएगा। मंजूरी मिलते ही संचालन की तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी। ट्रांसपोर्ट विभाग पहले ही किराए और परमिट पर सहमति जता चुका है। गुरुग्राम में बैक्सी और एम टैक्सी सुविधा का संचालन कर ही कंपनी में भी शुरू करने की अनुमति मांगी थी । परिवहन निगम इस पर सहमति मांगी दे चूका है । स्मार्ट सिटी मिशन के तहत कम्पनी ने नगर निगम को प्रस्ताव दिया था। अब नगर निगम ने प्रस्ताव को बोर्ड मीटिंग में रखे जाने का फैसला लिया है।

स्मार्ट सिटी के जीएम एसके जैन ने बताया कि बैक्सी (बाइक टैक्सी) का प्रस्ताव 23 दिसंबर को बोर्ड बैठक रखा जाएगा। सहमति और सुझावों के बाद प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। बैक्सी सेवाएं शुरू होने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। खासतौर पर संकरे रास्तों पर इसका लाभ मिलेगा। मोबाइल ऐप से इसे बुक करवाने की सुविधा होगी।

बाइक टैक्सी का किराया पहले एक किलोमीटर तक ~8.70, इसके बाद प्रत्येक पांच सौ मीटर तक ~4.10 होगा। परमिट फीस के रूप में पांच साल के लिए 750 और टैक्स के रूप में प्रतिवर्ष 600 जमा करवाने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *