State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

हिन्दू जागरण मंच का फरमान, बच्चों से जबरन न मनवाया जाए क्रिसमस डे

हिन्दू जागरण मंच का फरमान, बच्चों से जबरन न मनवाया जाए क्रिसमस डे

अलीगढ़ डेस्क/ हिन्दू जागरण मंच के नेताओं ने अलीगढ़ के विद्यालयों में 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्यौहार नहीं मनाने का फरमान जारी किया है। मंच द्वारा एक पत्र भी सभी स्कूलों को भेजा जा रहा है। हिन्दू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सोनू सविता ने बताया स्कूलों में बच्चों से जबरदस्ती क्रिसमस का त्यौहार मनाने को कहा जाता है। उनकी डायरी में अनिवार्य रूप से क्रिसमस का सामान लाने के लिए नहीं लिखा जाए क्योंकि ये एक धर्मान्तरण की श्रेणी में आता है। हिन्दू बच्चे इस त्यौहार को मना रहे हैं इससे हमको आपत्ति है।

वहीं, एक स्कूल की प्रिंसिपल सरला सिंह ने कहा कोई भी चीज किसी पर थोपनी नहीं चाहिए। स्कूल किसी धर्म को नहीं मानता। हम सभी धर्मों की शिक्षा देते हैं। सभी धर्म प्रेम करना सिखाते हैं। हम किसी को बाध्य नहीं करते। जिस चीज में खुशी मिले वो करना चाहिए। स्कूलों को कुछ ऐसा नहीं सिखाया जाता। इन लोगों से अपील है की वो अपनी राय दें ना की किसी पर कोई चीज थोपें।

हिन्दू जागरण मंच के इस फरमान को अन्य पार्टियों ने आड़े हाथों लिया है। सपा नेता अजय चौधरी का कहना है इन पर कोई बंदिश नहीं है। उनका ये कहना गलत है की वो धर्म परिवर्तन की ओर ले जा रहे हैं। पूरा देश को भगवा करने की कोशिश है। अलीगढ़ के अपर जिलाधिकारी नगर श्याम बहादुर सिंह का कहना हैहमको इससे सम्बंधित अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। सभी स्कूल अपना कार्यक्रम करने के लिए स्वतंत्र हैं। अगर किसी तरह की कोई शिकायत मिलती है तो नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *