पटना डेस्क/ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के मुखिया जीतन राम मांझी ने एनडीए का साथ छोड़कर महागठबंधन में शामिल हो गए हैं | आरजेडी नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने स्वागत किया है |
मांझी ने यह घोषणा करने से पहले बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव तथा लालू प्रसाद यादव के विश्वासपात्र राजद विधायक भोला यादव से मुलाकात की थी | राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से नाराज चल रहे मांझी ने भोला यादव के आवास पर मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘हमलोगों में बात हो गयी है और हम महागठबंधन में जायेंगे |
राजग में अधिक महत्व नहीं दिए जाने से नाराज चल रहे मांझी ने आगामी 23 मार्च को बिहार से राज्यसभा की छह सीटों के लिये होने वाले चुनाव में अपनी पार्टी से एक व्यक्ति को राजग का उम्मीदवार घोषित किए जाने की मांग की थी. उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर राजग नेतृत्व ने उनकी मांग को अनसुना किया गया तो पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बिहार में होने वाले उपचुनाव के लिये राजग उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार नहीं करेंगे |