नई दिल्ली डेस्क/ दिल्ली से बीजेपी सांसद उदित राज अपने दिए बयान से चर्चा में आ गए हैं। उदित राज ने गौरक्षकों को डांट लगाते हुए कहा कि बीफ खाने से उसेन बोल्ट ने 9 ओलंपिक गोल्ड मेडल जीत लिए। इस बयान के बाद बवाल खड़ा हो गया है। विपक्षी पार्टियों ने सांसद के बयान को गलत बताते हुए उनसे ही सवाल पूछे है।
बीजेपी सांसद उदित राज ने कहा कि जमैका के उसेन बोल्ट गरीब थे और ट्रेनर ने उनको दोनों वक्त बीफ खाने के लिए कहा। इसका परिणाम यह हुआ कि उन्होंने 9 ओलंपिक गोल्ड मेडल जीते। हालांकि बाद में उदित राज ने यह भी जोड़ा कि उनका बयान एथलीट्स के उन दावों पर हैं जिसमें उन्होंने समुचित सुविधाएं न दिए जाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि सारी बात सुविधाओं की नहीं है। समर्पण भाव ही सबसे बढ़कर है।
कांग्रेस नेता टॉम वडक्कन ने इस बयान के लिए बीजेपी सांसद पर निशाना साधा है। वडक्कन ने कहा, ‘बीजेपी को खाने-पीने की आदतों को लेकर लोगों को नहीं बांटना चाहिए।’ उन्होंने पूछा कि उदित राज को यह बात कैसे मालूम कि बोल्ट बीफ खाते हैं, क्या वो बोल्ट के बावर्ची थे। उन्होंने यह भी कहा कि उदित राज का यह बयान यूपी चुनाव से पहले आना साबित करता है कि उनकी नजर दलित वोटों पर हैं।