State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

यूपी एमएलसी चुनाव : भाजपा उम्मीदवार घोषित, सभी का जीतना फिक्स

यूपी एमएलसी चुनाव : भाजपा उम्मीदवार घोषित, सभी का जीतना फिक्स

लखनऊ डेस्क/ बीजेपी ने विधान परिषद की 5 खाली सीटों के लिए बुधवार को अपने कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और मोहसिन रजा के नाम शामिल हैं। माना जा रहा है कि ये सभी कैंडिडेट्स 4 सितंबर को नामांकन कर सकते हैं। अभी तक ऐसा कहा जा रहा था कि 4 सीटों पर उपचुनाव होने की वजह से किसी एक मंत्री को इस्तीफा देना होगा, लेकिन 5वीं सीट पर भी उप चुनाव अनाउंस होने की वजह से अब 5वां मंत्री भी सेफ हो गया है। इस तरह पांचों कैंडिडेट विधान परिषद जा सकेंगे।

ये पांचों कैंडिडेट्स फिलहाल किसी भी सदन के मेंबर नहीं हैं। इनका कार्यकाल 19 सितंबर को समाप्त होने वाला है। ऐसे में पद पर बने रहने के लिए पांचों को 19 सितंबर से पहले मेंबर बनना जरूरी है। बीते 24 अगस्त को चुनाव आयोग ने एमएलसी की 4 सीटों पर उपचुनाव का प्रोग्राम का अनाउंस किया था। इसके बाद 15 सितंबर को चुनाव होना था। उस समय कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी के किसी 5वें मंत्री को इस्तीफा देना होगा, लेकिन मंगलवार को चुनाव आयोग ने बसपा एमएलसी ठाकुर जयवीर सिंह के इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट पर भी उपचुनाव का प्रोग्राम अनाउंस कर दिया। अब इस एक सीट पर 18 सितंबर को चुनाव होगा और इसी दिन रिजल्ट भी अनाउंस हो जाएगा। 29 जुलाई 2017 को बसपा से एमएलसी ठाकुर जयवीर सिंह ने इस्तीफा दिया था। उनका कार्यकाल 5 मई 2018 तक का है।

31 अगस्त को उपचुनाव का नोटिफिकेशन जारी होगा, जबकि नॉमिनेशन की लास्ट डेट 7 सितंबर 2017 है। नॉमिनेशन की स्क्रूटनी 8 सितंबर को होगी। नॉमिनेशन विड्रा करने की लास्ट डेट 11 सितंबर है, जबकि चुनाव 18 सितंबर को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक होगा। 18 सितंबर को ही काउंटिंग भी होगी, जो शाम 5 बजे से स्टार्ट होगी। 20 सितंबर तक चुनाव का सारा प्रॉसेस खत्म कर लिया जाएगा।

इलेक्शन कमीशन के चुनाव अधिकारी दिनेश सिंह ने बताया, चूंकि 5 सीटों के लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी हुआ है। ऐसे में सभी 5 सीटों के लिए अलग-अलग चुनाव होगा। एक सीट के लिए 202 विधायकों के वोट की जरूरत पड़ेगी। यही वजह है कि बीजेपी के अलावा कोई और पार्टी इस चुनाव में कैंडिडेट नहीं खड़ा करेगी। दिनेश सिंह ने बताया, इस चुनाव में कोई भी पार्टी अपना कैंडिडेट खड़ा कर सकती है, लेकिन बीजेपी को छोड़ सभी के पास आंकड़ों में विधायकों की कमी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *