Poll 2017, State, Uttarakhand Poll, हिंदी न्यूज़

टिकट न मिलने से नाराज़ कार्यकर्ताओं ने बीजेपी उत्तराखंड ऑफिस में हंगामा किया

टिकट न मिलने से नाराज़ कार्यकर्ताओं ने बीजेपी उत्तराखंड ऑफिस में हंगामा किया

देहरादून डेस्क/ उत्तराखंड में टिकट न मिलने ने जहां कांग्रेस में घमासान देखने को मिल रहा है वहीं अब इसका असर बीजेपी में भी साफ देखने को मिल रहा है। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज नाराज कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के पोस्टर को फाड़ नारेबाजी भी की।

दरअसल, ये कार्यकर्ता उमेश अग्रवाल के समर्थक है और यह इसलिए नाराज है क्योंकि उमेश अग्रवाल को बीजेपी ने टिकट न दे कांग्रेस से शामिल हुए नेताओं को टिकट दिए जाने से नाराज हैं। धर्मपुर सीट से उमेश अग्रवाल की जगह महापौर विनोद चमोली को टिकट दे दिया गया है। इसके बाद से ही कार्यकर्ताओं में खासा गुस्सा देखने को मिल रहा है। उन्होंने चमोली को बाहरी बताते हुए इसे पार्टी के लिए अहितकारी बताया।

मालूम हो कि इससे पहले भी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया था और कार्यालय का गेट भी बंद कर दिया था। इसकी सूचना मिलने के बाद उमेश अग्रवाल प्रदेश कार्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं को मनाया। साथ ही कहा कि उनका टिकट कटना असामान्य बात है। पार्टी पर बनाए गए दबाव के चलते ही ऐन वक्त पर उनका नाम सूची से बाहर किया गया। वह यह कहना भी नहीं भूले कि ‘मैं पार्टी का सिपाही हूं और इस अप्रत्याशित निर्णय के बाद भी पार्टी के साथ खड़ा हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *