श्रीनगर डेस्क/ सुरक्षा बलों ने सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के एक प्राकृतिक गुफा में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और उनके पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किया। सेना ने कहा कि पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में छत्रु के पहाड़ी क्षेत्र में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया।
सुरक्षाबलों ने गुफा से एक एके-47, एक पिस्तौल, एक ग्रेनेड लांचर, सात हथगोले, दो चीनी ग्रेनेड, तीन एके-47 मैगजीन्स, एके-47 के 7.62 एमएम की 428 राउंड गोलियां और दो केनवुड रेडियो सेट बरामद किए। अधिकारियों ने कहा, “26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) पर आतंकवादियों द्वारा किए जाने वाले नापाक इरादों पर पानी फेर दिया गया है।”