State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

निकाय चुनावों में भाजपा ने दर्ज़ की प्रचंड जीत

निकाय चुनावों में भाजपा ने दर्ज़ की प्रचंड जीत

लखनऊ डेस्क/ यूपी निकाय चुनाव के नतीजे आने के साथ ही नगर निगम की 16 सीटों में से 14 नगर निगमों पर भाजपा का कब्जा हो गया है। वहीं, अलीगढ़ में बसपा ने जीत दर्ज की है। बसपा प्रत्याशी मो. फुरकान ने भाजपा उम्मीदवार को 10,445 मतों से हराया। गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वार्ड पुराना गोरखपुर में भाजपा की हार हुई है। निर्दलीय शमीम ने चुनाव जीता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी यहां मतदान किया था। खास बात है कि गोरखनाथ मंदिर के आसपास के चार वार्ड का चुनाव भी भाजपा नहीं जीत सकी। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गढ़ में भी भाजपा की हार हुई है।

लखनऊ: संयुक्ता भाटिया जीतीं (बीजेपी), इलाहाबाद: अभिलाषा गुप्ता जीतीं (बीजेपी), अयोध्या: बीजेपी के मेयर प्रत्याशी ऋषिकेश उपाध्याय जीते, मुरादाबाद: विनोद अग्रवाल (बीजेपी) जीते, मथुरा: बीजेपी के मुकेश आर्यबंधू जीते, बरेली: उमेश गौतम जीते (बीजेपी), कानपुर: प्रमिला पाण्डेय (बीजेपी) जीतीं, अलीगढ़: बसपा के मोहम्मद फुरकान जीते, गोरखपुर: सीताराम जायसवाल जीते (बीजेपी), वाराणसी: मृदुला जायसवाल जीतीं (बीजेपी), गाजियाबाद: आशा शर्मा जीतीं (बीजेपी), मेरठ: बसपा की सुनीता वर्मा जीतीं, आगरा: नवीन जैन जीते (बीजेपी), झांसी: बीजेपी के रामतीरथ आगे, सहारनपुर: संजीव वालिया जीते (बीजेपी), फिरोजाबाद: बीजेपी की नूतन ठाकुर जीतीं ।

भाजपा नेता पार्टी के इस प्रदर्शन पर खुश नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस चुनाव में मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली परीक्षा पास कर ली है। कुल मिलकर भाजपा 456 सीटों पर विजय हुई है जबकि बीएसपी 164 सीटों पर , 82 पर कांग्रेस विजयी हुई है । 2720 सीटों पर निर्दलीयों ने जीत हासिल की । इसके अलावा मेरठ नगर निगम पर भी बसपा की जीत हुई है। भाजपा को इन चुनाव में जनता ने प्रचंड समर्थन दिया है। आगरा, कानपुर, गाजियाबाद व लखनऊ में भाजपा के मेयर प्रत्याशी जीत दर्ज कर चुके हैं। नए नगर निगम आगरा-मथुरा पर भी भाजपा का कब्जा रहा है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस प्रचंड जीत का श्रेय जनता को देते हुए जनता का आभार व्यक्त किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *