Home, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

निकाय चुनावों में जीत पीएम मोदी, अमित शाह की रणनीति की जीत : सीएम योगी

निकाय चुनावों में जीत पीएम मोदी, अमित शाह की रणनीति की जीत : सीएम योगी

लखनऊ डेस्क/ यूपी के निकाय चुनावों में बीजेपी को मिली ऐतिहासिक जीत पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के विकास के विजन और राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह की रणनीति कुशलता का अनुशरण करने के चलते ये जीत मिली है। उन्होंने इन चुनावों में प्रचार की शुरुआत 14 नवंबर को अयोध्या से की थी, एक महीने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 26 रैलियां कीं, इस दौरान वो सभी 16 ज़िलों में गए जहां नगर निगम चुनाव हुए. 2012 में मेयर चुनाव में बीजेपी ने 12 में से 10 सीटें जीती थीं ।

इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने केन्‍द्र और प्रदेश सरकार की नीति को आम जन तक पहुंचाने का काम किया है, जिसका ऐतिहासिक परिणाम निगम चुनावों में सामने आया है । मैं पार्टी के सभी पदाधिकारियों को धन्‍यवाद करता हूं। उन्‍होंने कहा कि ये जीत जवाबदेही बढ़ाएगी। बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि हम जनता की उम्‍मीदों पर खरा उतरेंगे ।

ऐतिहासिक जीत के मौके पर कांग्रेस पर भी तंज कसते हुए कहा कि इस चुनाव के नतीजों से सबकी आंखें खुलेंगी और यहां कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया । उन्‍होंने कहा कि जो गुजरात जीतने चले थे, वो अमेठी भी हार गए । यूपी में 22, 26 और 29 नवंबर को वोटिंग हुई, इस चुनाव में 16 नगर निगम 198 नगर पालिका और 438 नगर पंचायत के लिए वोट डाले गए थे। यूपी निकाय चुनाव के नतीजों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की साख से जोड़कर देखा जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *