State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

भाजपा की संयुक्ता भाटिया ने दर्ज़ की रिकॉर्ड जीत, बनी लखनऊ के पहली महिला मेयर

भाजपा की संयुक्ता भाटिया ने दर्ज़ की रिकॉर्ड जीत, बनी लखनऊ के पहली महिला मेयर

लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की संयुक्ता भाटिया ने रिकॉर्ड जीत हासिल कर यूपी की राजधानी लखनऊ की पहली महिला मेयर होने का गौरव प्राप्त किया है ।

यहां 1320 बूथों पर करीब 5 लाख 80 हजार 64 मतों में से बीजेपी की संयुक्ता भाटिया ने 2 लाख 43 हजार 169 वोट हासिल किए । वहीं सपा की मीरावर्धन दूसरे स्थान पर रहीं. मीरा वर्धन को 1 लाख 58 हजार 974 वोट मिले । इनके अलावा कांग्रेस की प्रेमा अवस्थी 70 हजार 753 मत के साथ तीसरे स्थन पर रहीं, जबकि बसपा की बुलबुल गोदियाल 53 हजार 258 वोट के साथ चौथे स्थान पर रहीं ।

नगर निगम चुनावों में 100 साल में लखनऊ की मेयर कोई महिला नहीं बनी थी । लेकिन अबकी बार लखनऊ मेयर की सीट महिला के लिए आरक्षित थी। लेकिन ​सपा और बसपा द्वारा चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद मुकाबला दिलचस्प हो गया था ।

गौरतलब हो कि देश को पहली महिला राज्यपाल और पहली महिला मुख्यमंत्री देने का गौरव उत्तर प्रदेश को हासिल है ।सरोजिनी नायडू उत्तर प्रदेश की पहली राज्यपाल थीं। वह 15 अगस्त 1947 से दो मार्च 1949 तक राज्यपाल रहीं । सरोजिनी नायडू, जो भारत कोकिला के नाम से मशहूर थीं, स्वतंत्रता सेनानी थीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *