TIL Desk Lucknow/ फीनिक्स पलासियो, बुकचोर के सहयोग से, 6 जनवरी से 14 जनवरी तक साहित्य प्रेमियों और किताबें पढ़ने के शौकीनों के लिए एक अनूठे साहित्यिक कार्यक्रम, ‘लॉकदबॉक्स रीलोडेड’ की मेजबानी करने के लिए उत्साहित है। यह अनूठा आयोजन एक नया कांसेप्ट लेकर आया है, जिसमें पुस्तक प्रेमी एक बॉक्स खरीद सकते हैं और इसे जितनी चाहें उतनी किताबें भर सकते हैं।
फिक्शन, नॉन-फिक्शन, क्राइम, रोमांस, युवाओं, व्यस्कों और बच्चों के साहित्य, एडवेंचर और साईफाई जैसे विभिन्न शैलियों की 10 लाख से अधिक पुस्तकों के साथ, यह कार्यक्रम पाठकों को विविध शीर्षकों को खोजने और हासिल करने का एक अद्वितीय अवसर प्रदान करने जा रहा है।
फीनिक्स मिल्स के सीनियर सेंटर डायरेक्टर संजीव सरीन ने इस आयोजन के लिए अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “हमें ‘लॉकदबॉक्स रीलोडेड’ के लिए बुकचोर के साथ सहयोग करके खुशी हो रही है। यह साहित्यिक आयोजन लखनऊ में पुस्तकों का एक बहुत बड़े कलेक्शन को लेकर आया है जो लखनऊ के पुस्तक प्रेमियों के लिए एक अनूठा और किफायती अनुभव प्रदान करेगा।”
ग्रीक पौराणिक कथाओं के नायकों के नाम पर रखे गए बुक बक्से तीन आकारों में उपलब्ध होगा – द ओडीसियस बॉक्स (रु. 1199/-), द पर्सियस बॉक्स (रु. 1999/-), और द हरक्यूलिस बॉक्स (रु. 2999/-)। ,पाठक जितनी चाहें उतनी किताबें इन बॉक्सेज में पैक कर सकते हैं, एकमात्र शर्त यह है कि बॉक्स सपाट बंद होना चाहिए।
पुस्तकों के विशाल संग्रह के अलावा, इस कार्यक्रम में प्रमुख लेखकों और कवि भी शिरकत करेंगे, जिनमें अशोक कुमार पांडे, नवीन चौधरी, रजनी गुप्ता, मोहसिन खान, प्रीति शेनॉय, हिमांशु वाजपेई और आशु मिश्रा, मदन मोहन दानिश मनीष शुक्ला, पवन कुमार, और अभिषेक शुक्ला जैसे प्रतिष्ठित कवि शामिल होंगे।