State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

मुनव्वर परिवार हत्याकांड का पर्दाफाश, दोस्त बना क़ातिल

मुनव्वर परिवार हत्याकांड का पर्दाफाश, दोस्त बना क़ातिल

सहारनपुर डेस्क/ बसपा नेता चौधरी मुनव्वर हसन, उनकी पत्नी और चार बच्चों की बेरहमी से हत्या के आरोप में बुराड़ी पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है | पुलिस की मानें तो मुनव्वर का सबसे अजीज और भरोसेमंद दोस्त शाहिद उर्फ बंटी ही इस ‘सामूहिक नरसंहार’ का मास्टरमाइंड है | पूछताछ में बंटी ने खुलासा करते हुए पुलिस को बताया कि उसने ही मुनव्वर और उसके पूरे परिवार का टुकड़ों में कत्ल किया | उसने 90 दिनों में 6 हत्याएं करके पूरे परिवार का सफाया कर दिया | शाहिद उर्फ बंटी भू-माफिया व बसपा नेता मुनव्वर के साथ प्रॉपर्टी के कारोबार में पार्टनर था | बंटी ने पूरी योजना के साथ सिलसिलेवार हत्याओं को अंजाम दिया | गिरफ्तार आरोपियों में बंटी के अलावा उसका दोस्त दीपक, कॉन्ट्रैक्ट किलर फिरोज और जुल्फिकार हैं| अभी दो और आरोपियों की तलाश की जा रही है|

शाहिद उर्फ बंटी ने अपने पांच अन्य साथियों की मदद से सबसे पहले मुनव्वर की पत्नी और उनकी दो बड़ी बेटियों की हत्या करके लाशों को मेरठ के दौराला गांव के पास ठिकाने लगाया| उसके बाद मुनव्वर के दो छोटे बेटों की गला घोंटकर हत्या कर दी और बुराड़ी के संत नगर में ही एक पुराने मकान के ग्राउंड फ्लोर पर बनी दुकान में गहरा गड्ढा कर दफना दिया | फिर उसके ऊपर से आरसीसी का पक्का लेंटर डलवा दिया | पुलिस के मुताबिक, सामूहिक हत्याकांड के पीछे 20 लाख की रकम और प्रॉपर्टी पर कब्जे का इरादा था| बुराड़ी इलाके में लोगों को रविवार को पता चला कि बसपा नेता चौधरी मुनव्वर हसन समेत उनके पूरे परिवार की सामूहिक हत्या हो चुकी है| पुलिस के मुताबिक मूल रूप से सहारनपुर निवासी मुनव्वर हसन पिछले करीब 15 साल से पत्नी सोनिया उर्फ इशरत, बेटे आकिब, शाकिब और दो बेटियों आरजू और आर्शी के साथ भगत कॉलोनी में रहते थे| शाहिद उर्फ बंटी शादीशुदा है, उसका एक बच्चा भी है| वह भी परिवार के साथ बुराड़ी के संत नगर में रहता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *