Poll 2017, State, Uttar Pradesh, Uttar Pradesh Poll, हिंदी न्यूज़

भाजपा के साथ मिलकर बसपा सरकार नहीं बनाएगी

भाजपा के साथ मिलकर बसपा सरकार नहीं बनाएगी

कानपुर डेस्क/ बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बसपा को मिल रहे भारी समर्थन और वोटो से घबराकर भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया के जरिये यह अफवाह फैला रही है कि भाजपा और बसपा मिलकर उत्तर प्रदेश में सरकार बनायेंगी। बसपा बहुमत न मिलने पर विपक्ष में बैठना पसंद करेगी लेकिन भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाना पसंद नहीं करेगी।

बसपा सुप्रीमो मायावती कानपुर के ग्रामीण इलाके शिवराजपुर में बहुजन समाज प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा कर रही थी। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुये कहा कि जब पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मतदान हो गया और यह बात भाजपा वालों को पता चली कि वहां बसपा सबसे ज्यादा सीटें जीत कर नंबर वन होगी तो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेस कर अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिये सबसे ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया। उसके बाद भाजपा के लोगों ने अफवाह फैलाना शुरू किया ताकि कल दूसरे चरण में मतदान में जो मुस्लिम वोट है वह बहुजन समाज पार्टी से छिटक जाये।

उन्होंने कहा कि इसके बाद भाजपा के लोगों ने सोशल मीडिया के जरिये यह अफवाह फैलाई कि उत्तर प्रदेश में भाजपा और बसपा मिलकर सरकार बना रही है। वैसे तो मुझे 100 प्रतिशत भरोसा है कि उत्तर प्रदेश में बसपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा और हम अपने बलबूते सरकार बनायेंगे। मायावती ने आगे कहा कि अगर कुछ कारणवश या हमारे कार्यकर्ताओं की लापरवाही या ढिलाई बरतने की वजह से हम पूर्ण बहुमत नहीं ला पाते है तो बसपा विपक्ष में बैठना पसंद करेगी लेकिन भाजपा के साथ मिलकर कभी भी सरकार नहीं बनायेगी। जहां तक समाजवादी पार्टी का सवाल है तो उसके साथ तो कभी भी मिलकर सरकार नहीं बना सकते क्योंकि उसके द्वारा की गयी बेईज्जती को वह अभी भूली नहीं है। जहां तक कांग्रेस की बात है उसकी तो वैसे ही हालत बहुत खराब है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक मतदाता किसी के बहकावे में न आये कि बसपा भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना रही है। हम मुसलमानों का सिर कभी झुकने नही देंगे। उन्हें पूरी उम्मीद है कि जिस तरह से पहले चरण में बसपा के पक्ष में बड़ी तादाद वोट पड़े थे वैसे ही कल दूसरे चरण में और आगे के चरणों में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *