State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

VHP के धर्म संसद में होगी राममंदिर पर चर्चा, शामिल होंगे योगी

VHP के धर्म संसद में होगी राममंदिर पर चर्चा, शामिल होंगे योगी

इलाहाबाद डेस्क/ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (शुक्रवार) को माघ मेला क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद के संत सम्मेलन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम केशव मौर्य समेत कई मंत्री कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारियों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विश्व हिंदू परिषद के तमाम नेता भी मौजूद होंगे। संगम के तट पर शुक्रवार को आयोजित होने वाली विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) की धर्म संसद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धर्म संसद के मार्गदर्शक मण्डल के सदस्य के रुप में शामिल हो रहे हैं।

मार्गदर्शक मण्डल में राम मंदिर निर्माण, आतंकवाद, धर्मान्तरण, गौरक्षा जैसे मुद्दों पर संत विचार विमर्श होगा। इस सम्मेलन में विहिप से जुड़े साधु सन्त बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं। प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद विहिप का ये पहला बड़ा कार्यक्रम होगा जिसमें सीएम समेत विहिप के सभी वरिष्ठ नेता शामिल हो रहे हैं। वहीं, सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन ने भी अपनी तैयारियों में पूरी कर ली हैं। माघ मेला अधिकारी राजीव राय के मुताबिक सीएम योगी विश्व हिन्दू परिषद के कार्यक्रम में आ रहे हैं। सीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के इन्तजाम पूरे कर लिए गए हैं।

कार्यक्रम की तैयारी के लिए पहले से ही विश्व हिंदू परिषद के कई राष्ट्रीय स्तर के नेता माघ मेला शिविर में पहुंच चुके हैं। विहिप के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री चंपतराय, विहिप के राष्ट्रीय स्तर पर काम देखने वालों में जनेश्वर मिश्र, अशोक तिवारी, पूर्व गृह राज्य मंत्री चिन्मयानंद सरस्वती इत्यादि कई बड़े नेता कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए समीक्षा कर रहे हैं। संत सम्मेलन के इस कार्यक्रम में जो मंच बनाया गया है उसे भगवा रंग पहले ही दिया जा चुका है। कार्यक्रम स्थल पर एंट्री के लिए मुख्य गेट से 3 गेट बनेंगे। इन पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सुरक्षा में लगाया जाएगा।

विश्व हिंदू परिषद् (VHP) के इंटरनेशनल प्रेसिडेंट प्रवीण तोगड़िया ने हाल ही एक बयान दिया था कि उन्हें पुराने केस निकालकर फंसाया जा रहा है। वीएचपी लीडर ने कहा कि सोमवार को मकर संक्रांति के दिन राजस्थान पुलिस का काफिला आया था। मेरा एनकाउंटर हो सकता था। मैं डर नहीं रहा हूं, लेकिन डराने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि तोगड़िया सोमवार को अहमदाबाद में रहस्यमय तरीके से लापता हो गए थे। करीब 12 घंटे बाद वो बेहोश मिले थे। किसी अनजान शख्स ने उन्हें सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़े देखकर एम्बुलेंस बुलाकर हॉस्पिटल पहुंचाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *