लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में पुलिस महकमे के लिए घोषणा करते हुए कहा कि शहीदों के परिजनों को मिलने वाली राहत राशि को दो गुना कर 40 लाख रुपया कर दिया है ।
पुलिस स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री योगी ने पुलिसकर्मियों के भत्तों आदि में भी बढोत्तरी करने की घोषणा की । उन्होंने कहा कि प्रशंसा चिन्हों की संख्या 200 से बढ़ाकर 950 कर दिया गया है । उनका कहना था कि इसके साथ ही हर वर्ष 950 पुलिसकर्मियों को अलंकृत किया जायेगा ।
मुख्यमंत्री योगी ने विश्वास दिलाया की उनकी सरकार पुलिस के जवानों के साथ हमेशा खड़ी है । वहीं अपराध मुक्त, भय मुक्त प्रदेश बनाने के लिए पुलिस के जवानों को पूरी तरीके से छूट दी गई है । मुख्यमंत्री योगी ने एसटीएफ और एटीएस के काम की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बेहतर काम किया है ।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि एक पुलिसकर्मी को उसके सेवाकाल में अधिकतम तीन बार अलंकृत किया जायेगा । वहीं उन्होंने पुलिसकर्मियों के पौष्टिक आहार और वाहन भत्ता को भी बढ़ाने की घोषणा की । मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यूपी को अपराध मुक्त बनाने के लिए काम किया जा रहा है । वहीं हर जिलों में पुलिस अधिकारियों को प्रतिदिन फुट पेट्रोलिंग और चेकिंग करने के निर्देश दिए । स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री योगी ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया ।