लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान ने कहा है कि अगर बीजेपी इस विश्व प्रसिद्ध इमारत ताजमहल को गिरा देती है तो वह 2019 का चुनाव भी जीत जाएगी । ताजमहल को लेकर जारी राजनीतिक बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है । आजम खान ने मेरठ में एक कार्यक्रम में यह विवादित बयान दिया । उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि सेल्फी से हो रही मौतों के लिए देश के ‘बादशाह’ जिम्मेदार हैं । आजम ने कहा कि सेल्फी की वजह से देश में रोज साढ़े तीन हजार लोगों की मौत होती है । ताजमहल को लेकर विवादित बयान देने वाले भाजपा सांसद संगीत सोम के बयान पर पलटवार करते हुए आजम ने कहा कि जो मीट का कारोबार करता है, वो ताजमहल को गाली देता है ।
आजम ने कहा कि गुलामी की सारी निशानियां मिटा देनी चाहिए। आज ताजमहल को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा है कि कैसे लोग हैं कि जो मोहब्बत की निशानी को मिटाना चाहते हैं । आजम ने योगी के अयोध्या में दिवाली मनाने पर तंज कसते हुए कहा कि छोटे ‘बादशाह’ ने जिस तरह से भव्य दिवाली मनाई है उसी तरह से ईद, क्रिसमस और अन्य धर्मों के त्योहार भी मनाने चाहिए। सपा नेता ने कहा कि ये प्रेम, मोहब्बत क्या जानें मोहब्बत की होती तो ब्याह किया होता । मोदी पर तंज कसते हुए आजम बोले कि यह बात कहा से अच्छी हुई, बीवी भगाओ, बेटी कैसे बचाओ । ताजमहल के नाम से अगर हिन्दू-मुस्लिम झगड़ा होता है तो ऐसे ताजमहल की कोई जरूरत नहीं है । बीजेपी ने जिस तरह से पिछला चुनाव मशीनों से जीता उसी तरह से फिर बीजेपी चुनाव जीत सकती है ।
पूर्व मंत्री ने प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ व पीएम मोदी पर भड़ास निकाली और कहा कि जनता से झूठ बोलकर वोट लिया और अपने वादों पर खरे नहीं उतरे | बेटी पढ़ाओ, नारी सुरक्षा और प्यार जैसा शब्द सीएम व पीएम के लिए सिर्फ ढिंढोरा हैं, जिसके अपने बीवी-बच्चे नहीं होते वो प्यार का अर्थ क्या जानेगा। आजम ने कहा कि बीजेपी अगर ताजमहल गिरा देगी तो 2019 का चुनाव भी जीत जाएगी और योगी सरकार ताजमहल गिराए में उनके साथ चलूंगा । लोगों को सम्बोधित करते हुए आजम खां ने कहा कि प्रदेश सरकार में भ्रष्टाचार चर्म सीमा पर है । सरकार के अधिकारी बेलगाम जनता का खून चूसने में लगे हैं ।