State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

एक महीने में संपन्न होंगी बोर्ड परीक्षाएं, स्वकेंद्र प्रणाली होगी ख़त्म : दिनेश शर्मा

एक महीने में संपन्न होंगी बोर्ड परीक्षाएं, स्वकेंद्र प्रणाली होगी ख़त्म : दिनेश शर्मा

लखनऊ डेस्क/ भाजपा सरकार इसबार यूपी बोर्ड की परीक्षाएं ज्यादा लंबी नहीं होगी। 1 महीने में ही सारी परीक्षाएं संपन्न हो जाएंगी। इसके अलावा स्वकेंद्र परीक्षा प्रणाली को भी खत्म किया जाएगा। मुरादाबाद पहुंचे यूपी सरकार के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि शिक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए एक हफ्ते के अंदर पूरा कार्यक्रम जारी किया जा रहा है। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण ऑनलाइन होगा। कब परीक्षा होगी, कब कॉपियां चेक होगी और कब रिजल्ट आएगा इसकी पूरी एक स्कीम बनाकर जारी की जाएगी। सिर्फ लड़कियों की परीक्षा स्वकेंद्र परीक्षा करवाई जाएगी।

दिनेश शर्मा ने मुरादाबाद में नारायण कुमार लोहिया सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के उद्घाटन समारोह में कहा की शिक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए भाजपा दृढ़ संकल्पित है और मुरादाबाद को भामाशाहों की नगरी करार दिया। कांग्रेस की ओर से हो रहे हमलों पर उन्होंने राहुल गांधी और सचिन पायलट का जवाब दिया । कहाकि रामजन्म भूमि अयोध्या में 133 करोड़ आगरा में 150 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण मुख्यमंत्री करने जा रहे हैं।

उन्होंने निकाय चुनाव में वंशवाद के सवाल पर कहा कि भाजपा में वंशवाद कभी नहीं रहा, केंद्र में कांग्रेस में रहा। उत्तर प्रदेश में इटावा में भी एक ऐसा परिवार रहा जहां बच्चा पैदा होता तो कहा जाता था कि प्रमुख पैदा हुआ है, जिला पंचायत सदस्य पैदा हुआ है, ग्राम प्रधान पैदा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *