लखनऊ डेस्क/ हॉकी के मशहूर खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के मौके पर योगी सरकार ने खिलाड़ियों को लक्ष्मण और रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से खिलाड़ियों को सम्मानित किया। खिलाड़ियों को ये सम्मान सीएम योगी ने अपने आवास पर दिया है। महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की उपविजेता भारतीय टीम की मेंबर पूनम यादव व दीप्ति शर्मा को विशेष सम्मान मिला है। पुरस्कार के तौर पर योगी सरकार ने 8-8 लाख रुपए की धनराशि दी गई।
तुर्की ओपन इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप-2017 में सिंगल्स के साथ-साथ डबल्स के विजेता और एशियन पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप-2016 में सिंगल्स का स्वर्ण पदक जीतने वाले आइएएस सुहास एलवाई को भी 10 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया।इसके अलावा पिछले साल गुवाहाटी में हुए साउथ एशियन गेम्स के पदक विजेता यूपी के प्लेयर्स के बीच सात लाख रुपये का पुरस्कार सांत्वना के तौर पर बांटे गए।
पुरस्कार के तौर पर मिले सात लाख रुपए में से 3 लाख रुपए उचित शर्मा को वुशू (सिंगल) को मिला। बाकी अन्य चार को एक-एक लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी गई।
इनको मिला लक्ष्मण पुरस्कार
1.दानिश मुज्तबा (इलाहाबाद)- हॉकी
2.मो.असब (मेरठ)- निशानेबाजी
3.राहुल चौधरी(मेरठ)- कबड्डी
4.सिद्धार्थ वर्मा(इलाहाबाद)-जिम्नास्टिक
5.रजनीश मिश्रा(लखनऊ)- हॉकी, वेटरर्न वर्ग
6. मो आसाब- शूटिंग
इनको मिला रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार
7.मंजुला पाठक(देवरिया)- हैंडबॉल
8.श्रेया कुमार (लखनऊ)- सॉफ्ट टेनिस
9.गार्गी यादव( मेरठ)- कुश्ती
10.सुशीला पवार (बागपत)- वेटलिफ्टिंग
11.श्रेया सिंह (इलाहाबाद)- ताइक्वांडो
12.प्रीति गुप्ता (इलाहाबाद)- खो-खो
13.रंजना (गोरखपुर)- हॉकी, वेटरर्न वर्ग
14.अंशुल दयाल (बुंलदशहर)- जूडो, वेटरर्न वर्ग
सीएम योगी ने कहा कि जब हम राष्ट्रीय खेल हॉकी की बात करते हैं, पहला नाम मेजर ध्यानचंद पर आता है, हमने इसी वजह से इटावा के सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज का नाम मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज रखने का फैसला किया है। हम सभी खिलाड़ियों को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार और लक्ष्मण पुरस्कार देने का काम हर साल देने का काम करेंगे। बड़ी संख्या में हकदार लोगों को इसका फायदा मिलेगा।पूरे देश की निगाहें यूपी की ओर देख रहा है। इसीलिए हमने सरकार में भी अनुभवी चेतन चौहान जी को मंत्री बनाया है।
ओलंपिक में मेडल जीतकर आने वाले खिलाड़ी हैं, उनकी रकम बढ़ाई जा रही है। केन्द्र की तर्ज पर हम यूपी के खिलाड़ियों को पुरस्कार देने का काम कर रहे हैं। गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को 6 करोड़ देंगे, सिल्वर मेडल में 4 करोड़ देंगे। हमने निर्णय लिया है, जितना अमाउंट भारत सरकार देती है उतना ही सम्मान राशि हम यूपी के प्रतिभावान खिलाड़ी को देंगे।