State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

योगी ने किया ‘वन महोत्सव’ व ‘स्कूल चलो अभियान’ का शुभारम्भ

योगी ने किया 'वन महोत्सव' व 'स्कूल चलो अभियान' का शुभारम्भ

लखनऊ डेस्क/ मुख्यमंत्री आद‌ित्यनाथ योगी ने शन‌िवार 1 जुलाई को लखनऊ में कुकरैल के जरहरा वनखंड में आठ फीट का बरगद लगाकर वन महोत्सव का शुभारंभ क‌िया। इस मौके पर उनके साथ ड‌िप्टी सीएम केशव मौर्या , रीता बहुगुणा जोशी, वन मंत्री दारा स‌िंह, सूर्य प्रताप शाही, अनुपमा जायसवाल, मोहस‌िन रजा और स्वतंत्र देव मौजूद रहे। पेड़ लगाने के बाद सीएम ने स्कूल चलो अभ‌ियान का भी शुभारंभ क‌िया। इस दौरान योगी ने कहा, मुझे खुशी है क‌ि वन विभाग और बेसिक शिक्षा की तरफ से एक साथ दो कार्यक्रम हो रहे हैं। उन्होंने कहा, पूरे सीजन में 6 करोड़ 55 लाख पौधे लगाने की योजना है। मुझे खुशी है क‌ि अकसर प्रधानमंत्री जी कहते हैं क‌ि अधिक वन लगाओ। वह पर्यावरण के प्रत‌ि जागरूकता की प्रेरणा देते हैं। योगी ने कहा, यूपी में पर्यावरण को बढ़ावा देने के ल‌िए ये सकारात्मक पहल है। सीएम ने वन व‌िभाग को योजना बनाने के न‌िर्देश द‌िए। कहा क‌ि ऐसा केंद्र बनाएं ज‌िससे लखनऊ आने वाले लोग कुकरैल आएं। सीएम ने कहा, जन्मद‌िन, पुण्यत‌िथि, मैर‌िज एनीवर्सरी पर पौधे लगाने के ल‌िए प्रेर‌ित करें।

स्कूल चलो अभ‌ियान के बारे में उन्होंने कहा, यूपी के अंदर पूरे जुलाई माह में कोई बच्चा स्कूल जाने से वंच‌ित न रह जाए। योगी ने बच्चों को यून‌िफॉर्म, बैग और उसके अंदर रखकर क‌िताब दी। कहा क‌ि पहली बार लगा क‌ि गरीब का बच्चा भी कॉन्वेंट के बच्चों की तरह अच्छी यून‌िफॉर्म और बैग लेकर स्कूल जा सकता है। सीएम ने कहा 6 से 14 साल का कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंच‌ित न रहे। इसके ल‌िए बेसिक शिक्षा विभाग ये अभियान चलाए। हम सुनिश्चित करेंगे कि बच्चों को बैग, बुक्स, ड्रेस और जूते-मोजे सब मिल जाए। जो बच्चे अभी तक स्कूल नहीं जाते रहे उन्हें भी स्कूल जाने के ल‌िए प्रेरित करेंगे। सीएम ने कहा, पहले मैं मानता था क‌ि ये दोनों कार्यक्रम अलग-अलग हों लेकिन मौसम के चलते ऐसा फैसला लेना पड़ा और कार्यक्रम एक साथ किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *